विदेशी महिला पर्यटकों से रील्स बनवाने वाले टूरिस्ट गाइड के खिलाफ पुलिस एक्शन ! – tajupdate.in
14735" crossorigin="anonymous">

विदेशी महिला पर्यटकों से रील्स बनवाने वाले टूरिस्ट गाइड के खिलाफ पुलिस एक्शन !

मंगलवार को ताजमहल में विदेशी महिला पर्यटकों के ग्रुप का डांस करने का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में आधा दर्जन विदेशी महिलाएं रॉयल गेट पर रील्स बना रही थी. इस वीडियो में गाइड भी नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि पर्यटकों को डांस करने के लिए टूरिस्ट गाइड ने ही कहा था. जबकि टूरिस्ट गाइड को नियमों के बारे में अच्छे से पता था. अब इस पूरे मामले में सीआईएसएफ ने टूरिस्ट गाइड के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है टूरिस्ट गाइड के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है.

विदेशी महिला टूरिस्टों के द्वारा बनाई गई वीडियो ।

टूरिस्ट गाइड ने की नियमों की अनदेखी ।

एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया इस  मामले में सीआईएसएफ ने टूरिस्ट गाइड रोहित कुमार के खिलाफ  लिखित  शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर टूरिस्ट गाइड के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त विदेशी महिला पर्यटक वीडियो बना रही थी, उस वक्त टूरिस्ट गाइड उनके पास में ही मौजूद था .टूरिस्ट गाइड रोहित कुमार को ताजमहल में रील्स ना बनने के नियमों के बारे में भली भांति जानकारी था .लेकिन उसने महिला पर्यटकों को नहीं रोका .पास में ही सीआईएसफ का जवान भी खड़ा हुआ था. उसने टूरिस्ट गाइड से पर्यटकों के द्वारा वीडियो ना बनवाने को लेकर भी कहा, लेकिन गाइड ने एक ना सुनी.  इसके बाद सीआईएसएफ ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

टूरिस्ट गाइड रोहित कुमार का आईडी कार्ड ।

ताजमहल में वीडियो बनाने से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर है पाबंदी ।

ताजमहल में पर्यटक  ईयर फोन, चार्ज, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे सामान नहीं ले जा सकते. कुछ भी लिखा हुआ बैनर पोस्टर पर पाबंदी है. ताजमहल के भीतर किसी भी तरीके का प्रचार प्रसार नहीं कर सकते . रील्स या फिर प्रमोशन की वीडियो नहीं बना सकते . किसी भी तरीक़े के योग व डांस पर भी प्रतिबंध है . इसके अलावा पर्यटक अपने साथ में बीड़ी, माचिस ,सिगरेट ,चॉकलेट ,गुटका एवं कोई भी नुकीली चीज नहीं ले जा सकते . किसी भी तरह की खाने-पीने की चीज पर पूरी तरीके से प्रतिबंध है. केवल पानी की बोतल साथ ले जा सकते हैं.

रॉयल गेट पर डांस करती महिला टूरिस्ट ।

नियमों के ना पता होने पर अक्सर लोग तोड़ते हैं नियम ।

ताजमहल को अपनी यादों में हमेशा ताजा रखने के लिए अक्सर पर्यटक फोटो वीडियो शूट करते हैं. लेकिन पर्यटक जाने अनजाने में  नियम तोड़ देते  हैं. हालांकि वहां तैनात सीआईएसएफ की टीम की नजर पर्यटकों पर रहती है और ऐसी किसी भी गतिविधि को होने से पहले या फिर बीच में रोक देती है.

Leave a Comment