Agra में  बीटेक की छात्रा को 3.5 घंटे तक रखा गया डिजिटल अरेस्ट ! – tajupdate.in
14735" crossorigin="anonymous">

Agra में  बीटेक की छात्रा को 3.5 घंटे तक रखा गया डिजिटल अरेस्ट !

पीड़ित छात्रा ।

आगरा। खंदारी कैंपस में बीटेक की पढ़ाई कर रही 20 वर्षीय छात्रा को साइबर अपराधियों ने गुरुवार सुबह 3.5 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखा. इस दौरान अपराधियों ने छात्रा को डराया, धमकाया और ₹1800 की ठगी कर ली. घटना सुबह 10:00 बजे शुरू हुई, जब छात्रा को फोन आया.

फोन पर एक शख्स ने खुद को लखनऊ में तैनात पुलिसकर्मी बताया और धमकी दी कि उसका फोन हैक कर लिया गया है. उसने दावा किया कि छात्रा की प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो उसके कब्जे में हैं और अगर वह ₹16000 नहीं भेजती तो वह उन्हें वायरल कर देगा.

3.5 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट !

साइबर अपराधियों ने सुबह 10:00 बजे से 1:30 बजे तक छात्रा को कॉल पर बंधक बनाए रखा. उन्होंने दोबारा कॉल करके पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाया.डर और घबराहट में छात्रा ने अपने खाते से ₹1800 ट्रांसफर कर दिए.

जीजा को दी जानकारी, अपराधी की बढ़ती मांग !

छात्रा का कहना है कि वह मैनपुरी की रहने वाली है और आगरा में अपनी दीदी और जीजा के साथ रहती है. घटना के समय उसके परिजन शहर से बाहर थे. घटना के बाद छात्रा सदमे में है .खबर लिखे जाने तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. छात्रा ने कहा कि उनके परिजन लौटने के बाद वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी.

Leave a Comment