आगरा पुलिस ने लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग गूगल मैप के जरिए घरों को चिन्हित कर उन पर निशाना लगाता था। घटना को अंजाम देने से पहले गैंग गूगल मैप पर घरों को चिन्हित कर वहां फ्लैग लगाता और फिर रात के समय उन्हीं घरों में चोरी और लूट करता था।

मुखबिर की सूचना पर चार गिरफ्तार
थाना कमला नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुछ अहम कागजात भी बरामद किए गए हैं, जिनमें जेल में बंद शातिर लुटेरों और चोरों के नाम दर्ज हैं।
जेल से छूटने के बाद गैंग में जोड़ने की योजना
पुलिस की जांच में पता चला है कि गैंग का इरादा जेल से छूटने वाले शातिर अपराधियों से संपर्क कर अपना गैंग बढ़ाने का था। यह गैंग यूपी समेत अन्य प्रदेशों में लूट और चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
40 से अधिक मुकदमे और चार गैंगस्टर शामिल
गिरफ्तार किए गए चारों सदस्य कुख्यात गैंगस्टर हैं, जिन पर 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की सतर्कता से बड़ा अपराध टला
पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से शहर में होने वाली एक बड़ी लूट और चोरी की घटना को रोका जा सका है। थाना कमला नगर पुलिस की इस सफलता की हर ओर सराहना हो रही है।