छोटे टेलर, ब्यूटी पार्लर और जिम सेंटर को राहत ,लेकिन बड़े प्रतिष्ठानों में महिला कर्मियों की होगी तैनाती । – tajupdate.in
14735" crossorigin="anonymous">

छोटे टेलर, ब्यूटी पार्लर और जिम सेंटर को राहत ,लेकिन बड़े प्रतिष्ठानों में महिला कर्मियों की होगी तैनाती ।

आगरा: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने शुक्रवार को आगरा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में संचालित परिवार परामर्श केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और काउंसलर तथा काउंसलिंग के लिए आए परिजनों से बातचीत की।

राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष बबीता चौहान

छोटे दुकानदारों को राहत !

निरीक्षण के दौरान बबीता चौहान ने कहा कि महिला सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जिम, पार्लर और टेलर की दुकानों पर महिला कर्मियों की तैनाती के फैसले को दोहराया और कहा कि छोटे दुकानदारों को राहत दी जाएगी ।लेकिन बड़े जिम पार्लर और टेलर संचालकों को शक्ति से नियमों का पालन करना होगा। अपने प्रतिष्ठान में एक महिला कर्मी की तैनाती अवश्य करनी होगी । प्रशासन ने 15 दिसंबर तक का समय मांगा था। रिपोर्ट आने के बाद अब एक्शन लिया जाएगा ।

अध्यक्ष ने महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और परामर्श केंद्रों की उपयोगिता को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Comment