आगराः जिम ट्रेनर पर कनाडाई महिला से रेप और धोखाधड़ी का आरोप ! – tajupdate.in
14735" crossorigin="anonymous">

आगराः जिम ट्रेनर पर कनाडाई महिला से रेप और धोखाधड़ी का आरोप !

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक जिम ट्रेनर पर कनाडा की महिला से रेप और धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी साहिल शर्मा पर आरोप है कि उसने खुद को भारत की खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ का एजेंट बताकर महिला को धोखा दिया।

डेटिंग ऐप से हुई मुलाकात

पीड़ित महिला के मुताबिक, वह साहिल से मार्च में टिंडर ऐप के जरिए मिली थी। साहिल ने खुद को भारतीय सेना का ‘अंडरकवर अफसर’ बताया। पहली मुलाकात आगरा के एक होटल में हुई, जहां साहिल ने महिला को नशे में बेहोश कर उसका रेप किया।

शादी का वादा और ब्लैकमेलिंग

महिला का कहना है कि साहिल ने शादी का झांसा देकर उससे बार-बार संबंध बनाए। अगस्त और सितंबर में वह कई बार साहिल से मिलने भारत आई। जब महिला गर्भवती हो गई और उसने यह बात साहिल को बताई, तो उसने महिला को ब्लॉक कर दिया और धमकी दी कि वह उसकी निजी तस्वीरें डार्क वेब पर अपलोड कर देगा।

पुलिस में शिकायत दर्ज

पीड़िता ने सिकंदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप, धोखाधड़ी, और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

आरोपी निकला जिम ट्रेनर

जांच में पता चला कि साहिल शर्मा आगरा के शास्त्रीपुरम में जिम ट्रेनर है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Comment