आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में अत्याधुनिक ऑटोमैटिक डिजिटल एक्सरे मशीन की सुविधा शुरू हो गई है। अब मरीजों को एक्सरे के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस मशीन से महज तीन मिनट में एक्सरे किया जा सकेगा, और इसकी फीस केवल 120 रुपये है। यह सुविधा मरीजों के लिए काफी किफायती और समय बचाने वाली साबित होगी।
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर इस ऑटोमैटिक डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया गया। एसएन मेडिकल कॉलेज के रेडियो डायग्नोस्टिक विभागाध्यक्ष डॉ. हरी सिंह के मुताबिक, यह मशीन पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से लैस है। मशीन मरीज के एक्सरे के लिए खुद ही सक्रिय हो जाती है, जिससे प्रक्रिया तेज और सटीक होती है। सामान्य मशीन से जहां 10 से 15 मिनट लगते थे, वहीं इस नई मशीन से केवल तीन मिनट में रिपोर्ट तैयार हो जाती है।
रोजाना 150 मरीजों को होगा फायदा
डॉ. हरी सिंह ने बताया कि एसएन की ओपीडी में औसतन रोजाना 150 मरीज एक्सरे के लिए आते हैं। नई मशीन की वजह से अब इन मरीजों को तारीख लेने की जरूरत नहीं होगी। सीधे ओपीडी में ही एक्सरे की सुविधा मिलेगी। पहले रेडियो डायग्नोस्टिक सेंटर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया आसान और तेज हो गई है।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि यह मशीन करीब 1.20 करोड़ रुपये की लागत से लगाई गई है। यह मशीन न केवल समय बचाती है, बल्कि मरीजों को आर्थिक रूप से भी राहत देती है। प्राइवेट सेंटर्स पर इसी प्रकार के डिजिटल एक्सरे के लिए 400 से 500 रुपये तक चार्ज लिया जाता है। ऐसे में एसएन मेडिकल कॉलेज की यह पहल मरीजों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगी।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में कदम
एसएन मेडिकल कॉलेज की यह नई सुविधा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। डिजिटल ऑटोमैटिक एक्सरे मशीन से न केवल रिपोर्ट जल्दी मिलती है, बल्कि इसकी सटीकता भी काफी अधिक होती है। इसका सीधा फायदा उन मरीजों को मिलेगा, जिन्हें जल्दी उपचार की आवश्यकता होती है।
एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा और आसपास के जिलों के हजारों मरीजों के लिए एक प्रमुख चिकित्सा केंद्र है। इस नई पहल से मरीजों की सुविधाएं बढ़ेंगी और समय की भी बचत होगी।
