नए साल की शुरुआत में आगरा के लोगों को नगर निगम के नए फैसलों का सामना करना पड़ेगा। सोमवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास किए गए। इनमें सेप्टिक टैंक की सफाई, म्यूटेशन शुल्क में भारी बढ़ोतरी और नए चार्जेज जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
म्यूटेशन शुल्क में 25 गुना बढ़ोतरी
नामांतरण (म्यूटेशन) शुल्क को बढ़ाकर 200 रुपये से 5,000 रुपये करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया। यह बदलाव वरासत, वसीयत और उत्तराधिकारी के नामांतरण के मामलों में लागू होगा। पांच लाख रुपये से अधिक मूल्य के भवनों पर डीएम सर्किल रेट के आधार पर एक प्रतिशत नामांतरण शुल्क लिया जाएगा। इसे अब सदन में अंतिम मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।
सेप्टिक टैंक सफाई पर नया चार्ज
अब नगर निगम ही सेप्टिक टैंक की सफाई करेगा। निजी सफाई अवैध मानी जाएगी। 500 लीटर के सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए 1,500 रुपये, 3,000 लीटर के लिए 2,000 रुपये और 4,000 लीटर से अधिक के टैंक के लिए 2,500 रुपये का यूजर चार्ज वसूला जाएगा। यह प्रस्ताव भी कार्यकारिणी में पास हो गया।
सफाईकर्मियों की भर्ती और अन्य फैसले
सभी वार्डों में 10 अतिरिक्त सफाईकर्मी तैनात करने का प्रस्ताव पारित किया गया। 20 जनवरी से इनकी भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। साथ ही, 10 लाख रुपये से कम लागत के कामों को टेंडर कमेटी में भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।
महापौर और पार्षद जनकल्याण कोष के तहत कंबल वितरण करेंगे। हर पार्षद को 50 कंबल और महापौर को 500 कंबल जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
पीपल मंडी के किराए में बढ़ोतरी
पीपल मंडी की 57 दुकानों का किराया 15 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 500 रुपये किया जाएगा। इन दुकानों के पट्टों की जांच के बाद खाली दुकानों को नए किराए पर दिया जाएगा।
महिला शौचालयों की दुर्दशा
उपसभापति हेमलता चौहान ने नगर निगम के महिला शौचालयों की दुर्दशा का मुद्दा उठाया। निगम परिसर के शौचालयों में कुंडी और सिटकनी तक नहीं हैं। महापौर ने नाराजगी जताते हुए एक दिन में इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
अन्य प्रस्ताव
नगर निगम की डायरी या पत्रिका नए साल में प्रकाशित करने का प्रस्ताव भी पास हुआ। साथ ही, टेलीकॉम कंपनियों से नगर निगम के पोल पर नेटवर्क केबल लगाने के लिए 5,000 रुपये सालाना शुल्क लेने का प्रस्ताव पारित किया गया।
