काम की ख़बर :- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में आवेदन के लिए साइट खुली, पात्र लाभार्थी करें आवेदन ! – tajupdate.in
14735" crossorigin="anonymous">

काम की ख़बर :- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में आवेदन के लिए साइट खुली, पात्र लाभार्थी करें आवेदन !

जनपद आगरा की 690 ग्राम पंचायतों में 262 सर्वेयर तैनात, घर-घर जाकर करेंगे पात्रों का सर्वे

आगरा, 10 जनवरी 2025।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पात्र लाभार्थियों को आवेदन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जनपद आगरा की 15 विकास खंडों की 690 ग्राम पंचायतों में 262 सर्वेयर और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण आगरा,  रेनू कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वेयर अपनी-अपनी पंचायतों में जाकर घर-घर सर्वे करेंगे और पात्र लाभार्थियों के डाटा को साइट पर फीड करेंगे। इस प्रक्रिया के दौरान आवास प्लस की साइट पर सर्वेयर का फेस ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किया गया है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि सर्वे का कार्य केवल अधिकृत व्यक्ति द्वारा ही किया जाए।

इस बार पात्रता निर्धारण के लिए कुछ नए बिंदुओं को शामिल किया गया है। यदि लाभार्थी के घर में बाइक, लैंडलाइन फोन या फ्रिज है तो भी वह योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। मासिक आय सीमा को बढ़ाकर ₹15,000 कर दिया गया है।

योजना के तहत महिला मुखिया के नाम से ही आवेदन होगा। लाभार्थियों को आवेदन के लिए बैंक डिटेल, आधार नंबर, मनरेगा जॉब कार्ड नंबर आदि की जानकारी देनी होगी। पात्र व्यक्ति यदि स्वयं आवेदन करता है तो भी फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

रेनू कुमारी ने बताया कि पात्र लाभार्थियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सर्वे टीम उनके घर तक जाकर निशुल्क सर्वे करेगी और पात्रता सुनिश्चित करेगी। यदि कोई रोजगार सेवक, सफाई कर्मी, पंचायत सहायक, पंचायत सचिव या बीडीओ के नाम पर अनुचित लाभ की मांग करता है, तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को करें। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सर्वेयर की आईडी फेस आधारित है, जो केवल उसके चेहरे से ही सक्रिय होगी। सर्वे के दौरान सभी लाभार्थी आवश्यक जानकारी प्रदान करें और सर्वेयर को सहयोग करें।

Leave a Comment