आगरा: थाना फतेहाबाद पुलिस ने चार पहिया वाहन लूटने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभियुक्त फरार है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, कई जिंदा कारतूस और लूटी गई कार बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, पांच बदमाशों ने दो दिन पहले दिल्ली के सराय काले खां से ओला कैब बुक कर आगरा की तरफ जाने के दौरान चालक को डरा-धमकाकर कार लूट ली थी। पकड़े गए अभियुक्तों में से चार आगरा के रहने वाले हैं।
गैंग का मास्टरमाइंड भूरा तोमर
इस गैंग का मास्टरमाइंड भूरा तोमर है, जो एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस के अनुसार, भूरा तोमर कई आपराधिक मामलों में वांछित है और लंबे समय से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
थाना फतेहाबाद पुलिस ने मामले की गहन जांच के बाद बदमाशों को दबोचा। फिलहाल फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि गैंग का पर्दाफाश कर एक बड़ी सफलता हासिल की गई है।
