आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रपत्र सत्यापन और शारीरिक मानक जांच के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ लिया गया है। यह आरोपी फिरोजाबाद का रहने वाला उदय प्रताप है, जिसने नाम और जन्मतिथि बदलकर दोबारा दसवीं की परीक्षा पास की थी। सत्यापन के दौरान बॉयोमैट्रिक मिलान में आरोपी की पोल खुल गई। तलाशी में उससे पांच फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए।
जांच के दौरान फर्जीवाड़ा उजागर
अपर पुलिस उपायुक्त हिमांशु गौरव ने जानकारी दी कि अगस्त 2024 में आयोजित आरक्षी भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र और शारीरिक मानक का सत्यापन 26 दिसंबर 2024 से पुलिस लाइन में किया जा रहा है। सोमवार को इस प्रक्रिया के दौरान उदय प्रताप का बॉयोमैट्रिक सत्यापन किया गया। जांच में पता चला कि उसका असली नाम कुलभूषण है और वह जवाहर लाल का पुत्र है।
इसके बाद तलाशी में पांच फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए। आरोपी ने सरकारी नौकरी के लिए जन्मतिथि बदलकर कुलभूषण के नाम से आधार कार्ड बनवाया था। उसने 2013 में पहली बार दसवीं पास की थी, लेकिन 2016 में नाम और जन्मतिथि बदलकर दोबारा परीक्षा दी।
दो साथी भी गिरफ्तार
उदय प्रताप के इस फर्जीवाड़े में उसका साथ देने वाले दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। कौशल किशोर और हिमांशु जैन ने आरोपी को फर्जी आधार कार्ड बनवाने में मदद की थी। मंगलवार को तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
आरोपी ने ऐसे किया फर्जीवाड़ा
पूछताछ में उदय प्रताप ने खुलासा किया कि उसने पुलिस भर्ती परीक्षा में उदय प्रताप नाम से हिस्सा लिया। हालांकि, बॉयोमैट्रिक सत्यापन के दौरान उसका असली नाम और पहचान उजागर हो गई। दोनों नामों से मिले आधार कार्डों पर अलग-अलग जन्मतिथि दर्ज थी।
कानूनी कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी), कूटरचित प्रपत्र तैयार करना, और परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता बनी रहे।
- ताजमहल नगरी में छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम को लेकर तेज हुई तैयारियां
- नाले के निर्माण को लेकर SDM किरावली से हाथापाई की कोशिश, वीडियो वायरल
- भूटान की राजमाता ने ताजमहल का किया दीदार, रॉयल फैमिली के साथ बिताए खास पल
- गजक और मूंगफली से सुलह: छोटे विवाद से तलाक की कगार पर पहुंचा दंपति
- मनीष अग्रवाल ने फिर खड़ा किया कालाबाजारी का सिंडिकेट: 300 बोरी चावल बरामद
