आगरा: थाना लोहा मंडी पुलिस ने एसीपी लोहा मंडी के नेतृत्व में SOG और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर टप्पेबाजी करने वाले कुख्यात ईरानी गैंग का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गैंग के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो अभियुक्त मुठभेड़ में घायल हो गए।
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से ₹26,000 नकद, ज्वैलरी, यूपी पुलिस के फर्जी आईडी कार्ड, एक कार और अन्य सामान बरामद किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने थाना लोहा मंडी क्षेत्र में टप्पेबाजी की दो घटनाओं को अंजाम दिया था।
इस शानदार कार्रवाई के लिए डीसीपी सिटी ने टीम को 15,000 रुपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया।
