ताजमहल के साए में मंगलवार को कला शिल्प व संस्कृति का महोत्सव ताज महोत्सव 2025 शुरू हो रहा है .जिसका उद्घाटन शिल्पग्राम में स्थित मुक्ताकाशी मंच से पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे. 18 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाले तक महोत्सव को थ्री लेयर सिक्योरिटी से सिक्योर किया गया है. देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए 8 एसीपी तैनात किए गए हैं. ताज महोत्सव में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा बेहद कड़ी रहेगी.
17 इंस्पेक्टर 70 सब इंस्पेक्टर ढाई सौ कांस्टेबल संभालेंगे ताज महोत्सव की सुरक्षा !
ताजमहल की सुरक्षा के प्रभारी एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बातचीत के दौरान बताया कि कला साहित्य का कुंभ ताज महोत्सव 2025, 18 फरवरी से शुरू हो रहा है. जिसमें हर साल अनुमान से अधिक पर्यटकों की भीड़ इस महोत्सव में शिरकत करने आती है. जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी का खाका तैयार किया गया है .सबसे पहले बैरिकेडिंग पर आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर पुलिस निगरानी रखेगी. साथ ही मेला के अंदर भी सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है.सादा कपड़ों में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. महिलाओं की सुरक्षा को खास प्रायोरिटी पर रखा गया है. मेला में इस बार 8 एसीपी, 17 इंस्पेक्टर, 60 पुरुष सब इंस्पेक्टर, 10 महिला सब इंस्पेक्टर और ढाई सौ कांस्टेबल की तैनाती की गई है.
ट्रैफिक को लेकर जारी की गई नई गाइडलाइंस ।
ताजमहल महोत्सव 2025 में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को जाम से न जूझना पड़े इसके लिए आगरा पुलिस ने नई गाइडलाइंस जारी की है. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव भी किया गया है. ताज महोत्सव में आने वाले सभी बड़े बहनों को आई लव सेल्फी प्वाइंट की तरफ से लीला पार्किंग की तरफ प्रवेश दिया जाएगा. जिससे एक सीधी लाइन रहे और ट्रैफिक बाधित न हो. किसी को भी बसई चौकी की ओर से आने का रास्ता नहीं दिया जाएगा .
सड़क पर खड़ी मिली कार तो उठा ले जाएगी क्रेन ।
एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद के मुताबिक ट्रैफिक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. ताज महोत्सव को देखते हुए 12 TSI लगाए गए हैं. इसके अलावा 35 टीम अलग-अलग जगह पर यातायात को नियंत्रित करेंगे. सड़क किनारे गलत तरीके से पार्क गाड़ियों का चालान होगा. रास्ता बाधित होने पर क्रेन से उन्हें उठाया जाएगा .इसके लिए दो क्रेन तैनात की गई हैं. शिल्पग्राम की और से वापस जाने वाले वाहनों को बसई चौकी की तरफ से एग्जिट कराया जाएगा.
