आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने अपराध पर नकेल कसने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है.पहली बार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNNS) की धारा 107 के तहत 195 अपराधियों की संपत्तियों को चिन्हित किया गया है.ये वे अपराधी हैं, जिन्होंने आपराधिक गतिविधियों के जरिए अपनी संपत्ति अर्जित की है. संपत्तियों की जांच के बाद उन्हें जब्त किया जाएगा.
कार्यवाही का तरीका ।
अब तक केवल गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की संपत्ति की मुनादी होती थी, लेकिन इस बार विवेचना के दौरान ही अपराधियों की संपत्ति का पूरा ब्यौरा लिया गया है. संपत्ति की जांच के बाद वैधानिक प्रक्रिया पूरी करते हुए इसे जब्त किया जाएगा.

एडिशनल कमिश्नर का बयान ।
एडिशनल कमिश्नर संजीव त्यागी का कहना है कि आगरा पुलिस कमिश्नरेट में अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे 195 अपराधियों के चिन्हित किया गया है. जिन्होंने आपराधिक गतिविधियों में शामिल होकर अपनी संपत्ति को अर्जित किया है .इन सभी संपत्तियों को जप्त किया जाएगा. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 107 के अंतर्गत ये कार्यवाही की जा रही है .इसके तहत कार्रवाई हेतु करीब 195 प्रकरण अलग-अलग थाना क्षेत्र से चिन्हित किए गए हैं. यह ऐसे अपराधी हैं .जिनके बारे में यह अधिसूचना प्राप्त हुई है कि इन्होंने अपराध से अपनी संपत्ति पर अर्जित किया है. उनकी संपत्तियों की जांच विवेचना के दौरान करी जा रही है और उसके जप्तीकरण की कार्रवाई पर अमल किया जा रहा है. इस पर वैधानिक कार्रवाई जल्दी पूर्ण कराई जाएगी.
यह है अपराधियों के नाम ।
1:- विजय गोयल , उर्फ बंटी पुत्र राजेश गोयल निवासी आवास विकास बोदला .
2 मुन्नू उर्फ मनोज बाल्मीकि बस्ती बाग मुजफ्फर खां थाना एमएम गेट.
3 अमरजीत पुत्र अमर नगला बूढ़ी विद्या नगर न्यू आगरा थाना.
4 जानू उर्फ ताहिर ,पुत्र असलम निवासी टीला अजमेरी खां मंटोला.
5 सनी कबड़िया पुत्र रामबाबू निवासी भगत की झोपड़ी
6 अली शेर , निवासी आलमगंज थाना
7 बंटू उर्फ राजकुमार बैनारा फैक्ट्री बोदला आगरा,जगदीशपुरा.
8 बजे गोयल पुत्र राजेश गोयल निवासी आइकॉन सिटी मघटई ,थाना जगदीशपुर
9 पठान उर्फ सलामुद्दीन लोहा मंडी
10 अफजाल पुत्र युनुस लोहामंडी
यह सूची 195 अपराधियों की है .
अपराधियों की टूटेगी कमर ।
आगरा कमिश्नरेट में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अपराधियों की संपत्तियों पर इस तरह की कार्रवाई हुई है. यह कदम अपराधियों के खिलाफ एक सख्त संदेश है और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। इस पहल से अपराधियों की कमर टूटेगी.
