अखिलेश यादव को बताया रावण, बोले— “सब राम हो जाएंगे तो कोई रावण भी तो रहेगा”
मशहूर कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज अपने बेबाक बयानों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आगरा पहुंचने पर उन्होंने पहले बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए, जहां स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने यमुना आरती में भाग लिया और यमुना नदी की सफाई को लेकर जागरूकता का संदेश दिया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में जब उनसे अखिलेश यादव के कुंभ को लेकर दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर सभी राम बन जाएंगे तो रावण भी कोई रहेगा।” उनका यह बयान सियासी गलियारों में चर्चाओं का विषय बन गया है।
यमुना सफाई को लेकर दिया संदेश
अनिरुद्ध आचार्य महाराज ने आगरा में आयोजित यमुना आरती महोत्सव में भाग लेते हुए कहा कि यमुना की सफाई अब सामूहिक जिम्मेदारी बन गई है। उन्होंने जनता से अपील की कि सबको मिलकर यमुना को स्वच्छ बनाना होगा।
बिग बॉस में जाने को लेकर दी सफाई
जब उनसे बिग बॉस में जाने के फैसले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “सनातन के लिए जहां अच्छा हो वहां जाना चाहिए। जहां बुरे लोग हों, वहां भी जाना चाहिए ताकि वे सुधर सकें।” उन्होंने बिग बॉस में जाने के अपने निर्णय को पूरी तरह सही ठहराया।
सनातन बोर्ड का समर्थन, वक्फ़ बोर्ड पर सवाल
सनातन बोर्ड के समर्थन में उन्होंने कहा कि जो भी सनातन के लिए अच्छा हो, उसे देश में होना चाहिए। वहीं, वक्फ़ बोर्ड पर अपनी राय रखते हुए उन्होंने कहा कि “ऐसी चीजें देश में न हों तो बेहतर है।”
अनिरुद्ध आचार्य महाराज के ये बयान एक बार फिर विवादों को जन्म दे सकते हैं, लेकिन उनके बेबाक अंदाज के कारण वे हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।
