भूटान की राजमाता ने ताजमहल का किया दीदार, रॉयल फैमिली के साथ बिताए खास पल – tajupdate.in
14735" crossorigin="anonymous">

भूटान की राजमाता ने ताजमहल का किया दीदार, रॉयल फैमिली के साथ बिताए खास पल

आगरा। भूटान की राजमाता शेरिंग यांगदोन ने सोमवार को विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया। उनके साथ भूटान की रॉयल फैमिली के कुछ सदस्य भी मौजूद थे।

राजमाता और उनके साथ आए शाही मेहमानों ने ताजमहल की खूबसूरती को करीब डेढ़ घंटे तक निहारा। इस दौरान उन्होंने स्मारक के अलग-अलग हिस्सों का अवलोकन किया और मुगल वास्तुकला की भव्यता की सराहना की।

भूटान की रॉयल फैमिली ने ताजमहल के अंदर और बाहर जमकर फोटो खिंचवाए। उनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। राजमाता की इस यात्रा ने आगरा में स्थानीय और विदेशी पर्यटकों का भी ध्यान खींचा।

Leave a Comment