आगरा: 1.5 करोड़ की नकली एप्पल एसेसरी बरामद, दो गिरफ्तार – tajupdate.in
14735" crossorigin="anonymous">

आगरा: 1.5 करोड़ की नकली एप्पल एसेसरी बरामद, दो गिरफ्तार

आगरा के थाना सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली एप्पल एसेसरी बरामद की है। गोदाम से सप्लाई हो रहे इन उत्पादों की कुल कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

नकली सामान ।

बरामद सामग्री में चार्जर, इयरबड्स, मोबाइल कवर, टेंपर ग्लास, बैग, और कैमरा कवर लेंस शामिल हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि नकली एसेसरी की सप्लाई शहर और आस-पास के इलाकों में की जा रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। नकली उत्पादों की यह बरामदगी न केवल उपभोक्ताओं को ठगी से बचाएगी बल्कि ब्रांड की साख को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर लगाम भी लगाएगी।

Leave a Comment