आगरा। पूर्व विधायक जगन प्रसाद गर्ग, उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी और पुत्रों सौरभ गर्ग व वैभव गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और विश्वासघात के आरोपों में मुकदमा दर्ज कराने के लिए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है।
10 लाख हड़पने के आरोप ।
कमला नगर निवासी सतीश अग्रवाल ने अदालत में यह प्रार्थना पत्र दायर किया है। उनका आरोप है कि 14 जुलाई 2017 को लक्ष्मी देवी अपने पुत्रों के साथ उनके आवास पर आईं और अपनी विपरीत परिस्थितियों का हवाला देते हुए 10 लाख रुपये की मांग की। सतीश अग्रवाल ने यह धनराशि लक्ष्मी देवी के संयुक्त खाते में ट्रांसफर कर दी। आरोप है कि इस धनराशि का उपयोग लक्ष्मी देवी और उनके दोनों पुत्रों ने किया, लेकिन अब वे इसे लौटाने से इनकार कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
सतीश अग्रवाल ने कहा है कि इस घटना के तहत पूर्व विधायक परिवार ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के जरिए उनकी 10 लाख रुपये की धनराशि हड़प ली है।
कई मामलों में फंसे हैं विधायक पुत्र।
गौरतलब है कि पूर्व विधायक जगन प्रसाद गर्ग के पुत्रों के खिलाफ कई अन्य मामले भी अदालतों में विचाराधीन हैं। इससे पहले हत्या के प्रयास का मुकदमा भी विधायक पुत्रों के खिलाफ लोहामंडी थाना में दर्ज किया जा चुका है।कोर्ट इस पूरे मामले पर 24 दिसंबर को सुनवाई करेगा.
