एस.एन. मेडिकल कॉलेज को मिली 3 करोड़ की लागत से तैयार 5 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की सौगात ! – tajupdate.in
14735" crossorigin="anonymous">

एस.एन. मेडिकल कॉलेज को मिली 3 करोड़ की लागत से तैयार 5 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की सौगात !

आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अस्पताल में अब ₹3 करोड़ की लागत से 5 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (Modular OT) तैयार किए गए हैं.अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इन ओटी में सर्जरी सुविधाजनक और सुरक्षित होगी. प्रदेश के किसी भी राजकीय चिकित्सालय में इस तरह के पहले ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं.

Ot के बाहर खड़े डॉक्टर ।

शुक्रवार को महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, किंजल सिंह ने एस.एन. मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में इन मॉड्यूलर ओटी का शुभारंभ किया.

क्या होता है मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर?

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बसंत कुमार का कहना है कि मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर एक आधुनिक तकनीक से बना एडवांस्ड ओटी होता है, जहां सर्जरी के दौरान संक्रमण को न्यूनतम किया जाता है. इसमें हेपा फिल्टर, डिजिटल उपकरण, गैस आपूर्ति प्रणाली और तापमान नियंत्रण जैसी सुविधाएं होती हैं, जिससे ऑपरेशन अधिक सुरक्षित और प्रभावी बनता है.

महानिदेशक स्वस्थ किंजल सिंह व प्रिंसिपल प्रशांत गुप्ता ।

किन सर्जरी के लिए होगा उपयोग?

मॉड्यूलर ओटी में कई तरह की जटिल और महत्वपूर्ण सर्जरी की जा सकती हैं, जैसे: 

 न्यूरो सर्जरी (मस्तिष्क व रीढ़ की हड्डी की सर्जरी) 

 हृदय सर्जरी (बायपास, वाल्व रिप्लेसमेंट)  

ऑर्थोपेडिक सर्जरी (घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण)  ऑन्कोलॉजी सर्जरी (कैंसर संबंधित ऑपरेशन) 

 जनरल सर्जरी (अपेंडिक्स, हर्निया, गॉल ब्लैडर)

मॉड्यूलर ओटी के क्या होंगे फायदे?

हेपा फिल्टर तकनीक – बैक्टीरिया और वायरस को फिल्टर कर संक्रमण से बचाव.

 तापमान और आर्द्रता नियंत्रण – नमी का संतुलन बनाए रखकर बैक्टीरिया की वृद्धि रोकी जाती है .

 डिजिटल और हाईटेक उपकरण – ऑपरेशन को अधिक सटीक और प्रभावी बनाते हैं .

 सेंट्रल गैस सप्लाई – नाइट्रोजन, ऑक्सीजन और अन्य गैसों की एकीकृत व्यवस्था .

 बेहतर सेफ्टी और हाईजीन – ऑपरेशन के दौरान संक्रमण का खतरा बेहद कम.

मरीजों को मिलेगा बड़ा लाभ !

इन अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर के शुरू होने से गंभीर बीमारियों के मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। अब उन्हें दिल्ली या अन्य बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एस.एन. मेडिकल कॉलेज में हाईटेक ओटी के आने से सर्जरी की सफलता दर भी बढ़ेगी और मरीजों को तेजी से रिकवरी में मदद मिलेगी।

Leave a Comment