13 साल की साध्वी गौरी का संन्यास का फैसला लिया गया वापस, अखाड़ा परिषद का बड़ा ऐलान – tajupdate.in
14735" crossorigin="anonymous">

13 साल की साध्वी गौरी का संन्यास का फैसला लिया गया वापस, अखाड़ा परिषद का बड़ा ऐलान

आगरा की 13 वर्षीय लड़की राखी, जिसे सोमवार को उसके माता-पिता ने कुंभ में जूना खड़े को सदैव बनने के लिए दान दिया था .अब अखाड़ा परिषद ने इस फैसले को वापस ले लिया है. अब साध्वी गौरी फिर से राखी बनेगी .जूना अखाड़ा से जुड़ी इस घटना पर अखाड़ा परिषद के सचिव हरि गिरि महाराज ने बड़ा ऐलान किया है।

हरि गिरि महाराज

22 साल से पहले नहीं बन सकते साध्वी।

राखी को कुछ दिन पहले कुंभ मेले में उनके परिवार ने कौशल गिरी महाराज को सौंप दिया था। इसके बाद उन्होंने संन्यास का निर्णय लिया था। लेकिन हरि गिरि महाराज ने स्पष्ट किया कि 22 वर्ष से कम उम्र की लड़कियां संन्यासी नहीं बन सकतीं।

अब राखी अपने गांव ट्रक पूरा लौटकर अपनी पढ़ाई पूरी करेगी। अखाड़ा परिषद के इस फैसले को कई लोग बच्चों के भविष्य को लेकर एक जिम्मेदार कदम मान रहे हैं।

Leave a Comment